हर किसी को कभी न कभी इमरजेंसी में तत्काल पैसे कि जरूरत पड़ती है ऐसे में हर कोई लोन के लिए आवेदन करता है | इस पोस्ट में हम ऐसे ही कुछ ऐसे ऑनलाइन एप्लीकेशन के बारे में जानेंगे कि वह कौन कौन से एप्लीकेशन है जिनसे आप आवेदन करके तत्काल लोन प्राप्त कर सकते है |
लोन को आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए व इस लोन को कौन कौन आवेदन कर सकता है पूरी जानकारी |यह लोन हमे जरूरत के समय किस तरह से हमारी मदद करता है |
इंस्टेंट पर्सनल लोन कौन कौन आवेदन कर सकता है ?
ज्यादातर इंस्टेंट पर्सनल लोन को दोनों ही आवेदन कर सकते है चाहे आप नौकरी कर रहे है या रोजगार दोनों ही लोग जरूरत के समय आवेदन करके इंस्टेंट लोन को प्राप्त कर सकते है | और प्राप्त लोन राशि को अपने जरूरत अनुसार कही भी उपयोग कर सकते है |
इंस्टेंट लोन का सबसे ज्यादा जरूरत कब पड़ती है ?
इंस्टेंट लोन कि सबसे ज्यादा जरूरत इमरजेंसी के समय जैसे किसी त्यौहार, मुसीबत के समय या बीमारी के समय तत्काल पैसो कि जरूरत पड़ती है | लेकिन कुछ लोग मजाक ही मजाक में तत्काल लोन ले लेते है और समय पर भुगतान न कर पाने पर उन्हें सिबिल स्कोर ख़राब होने जैसी मुसीबत का सामना करना पड़ता है |
इंस्टेंट लोन आवेदन के लिए योग्यता :
- लोन आवेदन के लिए आपकी उम्र 21-55 वर्ष के बिच होनी चाहिए |
- लोन आवेदन के लिए आपके पास रेगुलर इनकम प्रूफ कम से कम 10000/- पर मंथ होना चाहिए |
- लोन आवेदन के लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए |
- इंस्टेंट लोन आवेदन करते समय आधार लिंक नम्बर का उपयोग करे जिससे लोन आवेदन में दिक्कत न आये |
- अपने पिन कोड जरुर जाँच ले लोन आवेदन करते समय कि आपके पिन कोड पर वह कार्य कर रहा कि नही |
- लोन आवेदन के लिए आपके पास स्मार्ट फ़ोन होना जरुरी है |
- लोन आवेदन करते समय सही डिटेल भरे |
- लोन आवेदन करते समय एप्लीकेशन हमेसा प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करे |
- kreditbee
- Moneyview
- Smart coin
- True Balance
- Ram fincrop Instant Personal Loan
- Ring App
- M Pokket
- Hero Fincrop
- Poonawall Instant Personal Loan
Comments
Post a Comment