ख़राब क्रेडिट स्कोर के कारण लोन रिजेक्ट होने के कुछ आसान उपाय
आज के समय में कई बार लोन लेना जरुरी हो जाता है कभी मुश्किल के समय तो कभी घर खरीदने के लिए तो कभी गाड़ी खरीदने व कभी पर्सनल जरूरत क पूरा करने के लिए किसी न किसी कारण से लोन कि जरूरत पड़ ही जाती है |
अगर किसी कारण से जाने या अनजाने में आपका सिबिल स्कोर किसी कारण वश ख़राब हो गया है तो बैंक और NBFC आपके लोन को आसानी से अप्रूवल नही देती है और आपके लोन को रिजेक्ट कर देती है |
क्रेडिट स्कोर क्या होता है ?
क्रेडिट स्कोर जिसे आप लोन सिबिल स्कोर के नाम से जाना जाता है | क्रेडिट स्कोर आपके वित्तीय लेनदेन व लोन चुकाने कि क्षमता को दर्शाती है , क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बिच हो सकता है | 700 या उससे अधिक का सिबिल स्कोर अच्छा माना जाता है | यह क्रेडिट स्कोर आपके पुराने व नए क्रेडिट स्कोर के आधार पर आपका सिबिल स्कोर आधारित है |
ख़राब क्रेडिट स्कोर के कारण लोन रिजेक्ट होने का मुख्य कारण
- EMI या क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर भुगतान न करना |
- क्रेडिट कार्ड या लोन का बकाया राशि का भुगतान न कर पाना |
- बहुत ज्यादा लोन लेने कि कोशिश करना |
- पुराने डिफाल्ट या लोन सेटलमेंट का रिकार्ड होना |
- क्रेडिट रिपोर्ट में गलत जानकारी |
- EMI व क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान समय पर करे |
- पुराने बकाये का भुगतान जल्द से जल्द चुकाने कि कोशिश करे |
- कम से कम क्रेडिट लिमिट का उपयोग करे जितना आपका क्रेडिट कार्ड कि लिमिट है उसका 50 % से ज्यादा का उपयोग न करना पड़े |
- अपने क्रेडिट रिपोर्ट कि जाँच करे कोई भी त्रुटी पाए जाने पर उसे तुरन्त सही कराये |
- बार बार लोन के लिए आवेदन न करे एक लोन लेने से पहले थोड़ी गैप जरुर रखे |
- कम इस्तेमाल व हाई वार्षिक क्रेडिट कार्ड चार्ज वाले बंद करा दे |
- पुराना क्रेडिट कार्ड का उपयोग करे वह आपके क्रेडिट स्कोर को सही करने में आपकी मदद करेगा |
- लोन अप्रूवल में आसानी होती है |
- कम ब्याजदर पर लोन |
- ज्यादा लोन अमाउंट का लोन अप्रूवल |
- जरूरत के समय तत्काल लोन मिलने में आसानी |
Comments
Post a Comment